NEW DELHI : भारतीय नौसेना के अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से आज समुद्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। इस बारे में रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युद्धपोत 21 फरवरी को राष्ट्रपति की फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेने के लिए विशाखापत्तनम पहुंच गया है। आईएनएस विशाखापत्तनम हाल ही में शामिल हुआ भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत है। वहीं, ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों का मुख्य हथियार सिस्टम है और इसे इसके लगभग सभी सतही प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है
बताया जा रहा है कि इसका एक अंडरवाटर वेरिएंट भी तैयार किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल भारत की पनडुब्बी के साथ साथ मित्र देशों को भी निर्यात करने के लिए भी किया जाएगा। बता दें कि विशाखापत्तनम में नौसेना 21 फरवरी को राष्ट्रपति की फ्लीट रिव्यू का आयोजन करेगी, जिसमें भारत को स्वतंत्र होने के 75 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होगा।