देश में पहली बार Metaverse में शादी, 500 गेस्ट भी शामिल

NEW DELHI : टेक्नोलॉजी में जब कोई इंसान किसी भी नई चीज का अविष्कार करने के बारे में सोचता है तो वो चीज पूरी दुनिया को एक मजाक लगता है, लेकिन जब वो चीज बन जाती है तो दुनिया कहती है कि, क्या ऐसा भी हो सकता है। क्या आपने कभी किसी ऐसी शादी के बारे में सोचा है, जिसमें ना दूल्हा हो ना दुल्हन, ना हो कोई मेहमान और ना ही हो कोई बैंड, बाजा बारात? अगर नहीं सोचा तो अब हम आपको जो बताने जा रहें हैं उसे सुन आप भी हैरान हो जाओगे।
अभी हाल ही में एक भारतीय कपल ने मेटावर्स में वेडिंग रिसेप्शन रखा था। अब भारत में पहली बार मेटावर्स में शादी हुई है। Abhijeet और Sansrati ने वर्चुअल दुनिया में शादी की है। इसमें 500 गेस्ट शामिल हुए। कपल के डिजिटल अवतार ने सेरेमनी को बीच साइड वेन्यू पर होस्ट किया। जहां गेस्ट अपने डिजिटल अवतार के जरिए इस इवेंट में शामिल हुए। ये शादी 5 फरवरी को हुई। इसका फिजिकल इवेंट भोपाल में हुआ था।
टेक एंटरप्रेन्योर Abhijeet Goel और Dr. Sansrati एक-दूसरे से मेट्रीमोनियल साइट पर मिले थे। वो इस शादी में अपने दुनियाभर के फैमली और फ्रेंड्स को शामिल करना चाहते थे। इस वजह उन्होंने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर शादी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि मेटावर्स एक तरह का वर्चुअल वर्ल्ड है जहां लोग डिजिटल वर्ल्ड में अपनी वर्चुअल आइडेंटिटी के साथ एंटर कर सकते हैं। इस वर्चुअल स्पेस में लोग हैंगआउट कर सकते हैं या दोस्तों से मिल सकते हैं।
इससे पहले तमिलनाडु के एक कपल ने अपने वेडिंड रिसेप्शन को Metaverse में ही रखा था जहां हजारों लोग शामिल हुए थे। इसमें दुल्हन के दिवंगत पिता का भी वर्चुअल अवतार मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *