पंजाब के चुनावी घमासान के बीच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एक घमासान चल रहा है. सीएम के पद पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों आमने-सामने हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल 2 बजे लुधियाना में कांग्रेस के सीएम फेस का एलान करेंगें.
सिद्धू-चन्नी के लिए कल बड़ा दिन: पंजाब चुनाव में कसरत कर रहे कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के लिए कल का दिन बड़ा है. राहुल गांधी के एलान से पहले ही सिद्धू ने एक सेल्फ गोल वाला बयान दे दिया है और आलाकमान को नाराज करने वाली बात कह दी है. सिद्धू ने अमृतसर में कहा, ‘’आलाकमान हमेशा पंजाब को कमजोर सीएम का चेहरा देना चाहता है. आलाकमान चाहता है कि सीएम हमारे इशारों पर नाचने वाला हो.’’ हालांकि सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि सिद्धू दरअसल केंद्र सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे.