सीमावर्ती गांवों में एनसीसी के कैंप लगाएंगे, ताकि यहां के बच्चे राष्ट्र रक्षा में शामिल हो सकें: दुष्यंत गौतम

जालंधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के रोडमैप को लेकर किए गए वर्चुअली संबोधन को भाजपा के सदस्यों ने आत्मसात किया। भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम को भाजपा के में एकत्रित हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुना। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाकर ही बेरोजगारी को पूर्णतया खत्म किया जा सकता है। इसके लिए स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी दर्जनों बहुआयामी योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। यह बजट देश के अगले 25 सालों का रोडमैप है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जन के लिए अनेक नए अवसर उत्पन्न करेगा। प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुनने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनके आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के विजन को पंजाब के लोग आत्मसात कर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 21वीं सदी के भारत के सपने को साकार करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और वह तभी संभव है जब देश का युवा आगे आएगा। उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा, इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा, खिलौने, वस्त्र उत्पादन इत्यादि जैसे क्षेत्रों में उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि स्वदेश में बनी वस्तुओं को प्रयोग में लाया जा सके और उन्हें निर्यात किया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोकसभा सदस्य एवं प्रदेश के चुनावों के सह प्रभारी विनोद चावड़ा,प्रदेश महामंत्री, राजेश बागा ,प्रदेश उपाध्यक्ष, राकेश राठौर ,प्रदेश सचिव अनिल सच्चर,प्रदेश मीडिया इंचार्ज, जनार्दन शर्मा,प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज ,राकेश गोयल, भाजपा अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया,कृष्णदेव भंडारी,सरबजीत सिंह मक्कड़, पूर्व मेयर,सुनील ज्योति, पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी,सुभाष सूद, जिला महामंत्री राजीव ढींगरा,दविंद्र कालिया,राजेश जैन, मनीष विज,अमित भाटिया,हितेश सयाल,कुलवंत शर्मा,सतीश कपूर, शिव दर्शन अभी, अजय जोशी भगत मनोहर लाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *