WASHINGTON : आजकल तो प्यार में लोगों एक-दूसरे के लिए आसमान से तारे भी तोड़ने की बातें करते हैं। लेकिन जो हम आपको खबर बताने जा रहे हैं उसे देख आप हैरान हो जाओगे। जी हां.. अमेरिका में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड की जमानत के पैसे जुटाने के लिए होटल तक लूट लिया। और तो और दो लोगों की जान तक ले ली। अब उसे मौत की सजा सुनाई गई है। ओक्लाहोमा में इस शख्स को घातक इंजेक्शन से मौत की सजा दी जानी है। ये इस साल संयुक्त राज्य में मौत की सजा पाने वाला पहला कैदी है।
मामला 2001 का है। दोषी डोनाल्ड ग्रांट की उस वक्त 25 वर्ष थी। उसने कैद की गई प्रेमिका की जमानत राशि जुटाने के लिए एक होटल लूट लिया। लूट के दौरान उसने होटल के दो कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, इनमें से एक की तुरंत मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोहरी हत्या के मामले में डोनाल्ड को साल 2005 में मौत की सजा सुनाई गई थी। तब से डोनाल्ड अपनी सजा के खिलाफ बौद्धिक कमियों का हवाला देते हुए ऊपरी अदालतों में अपील कर रहा था। एक ऑनलाइन पिटीशन में उसके वकीलों का दावा है कि अपने शराबी पिता से बचपन में हिंसक दुर्व्यवहार के कारण भ्रूण अल्कोहल सिंड्रोम और मस्तिष्क आघात से पीड़ित है। लिहाजा उसकी मानसिक हालत का ख्याल रखते हुए मौत की सजा को टाला जाना चाहिए।