बिहार बंद को मिला महागठबंधन का साथ, हाजीपुर में सड़क पर उतरी पप्पू यादव की पार्टी

पटना, आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप पर लगातार बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी था. अब शुक्रवार को आइसा और इनौस के बिहार बंद आह्वान को लेकर कुछ पार्टियों ने इसका समर्थन दे दिया है. बीते गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि महागठबंधन का और छात्र जनशक्ति परिषद का पूरा समर्थन है. दूसरी ओर पप्पू यादव भी साथ हैं. पत्र में तेज प्रातप यादव ने लिखा कि छात्र युवाओं की तरफ से 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है जिसको महागठबंधन के सभी दलों (आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम, सीपीआई) का समर्थन है. तेज प्रताप ने कहा कि सबसे आग्रह है कि अपने-अपने इलाके में अहिंसक तरीके से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *