उज्जैन-आगर रोड स्थित टाटा कार शो रूम पर मंगलवार दोपहर 3-5 बजे के बीच टेस्ट ड्राइव करने के नाम पर दो बदमाश गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए. लेकिन, कार के सेफ्टी फीचर के कारण आरोपी कार को वीरसावरकर कॉलोनी में छोड़ गए और कार कंपनी को वापस मिल गई. घटना आगर रोड पर स्थित सांघी ब्रदर्स के शो रूम पर घटी. दो लोग गाड़ी खरीदने यहां पहुंचे और शो रूम एग्जीक्यूटिव को टाटा की अल्ट्रोज गाड़ी का टेस्ट ड्राइव कराने के लिए कहा.जानकारी के मुताबिक, टेस्ट ड्राइव के लिए लिए सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी शो रूम के एग्जीक्यूटिव विष्णु गोयल के साथ टेस्ट ड्राइव के लिए भैरवगड़ रोड पर निकल गए. कुछ दूर चलने के बाद ड्राइविंग कर रहे युवक ने गाड़ी में कुछ परेशानी होने की बात कही और विष्णु को उतर कर चेक करने को कहा. विष्णु जैसे ही कार से उतरा वैसे ही दोनों आरोपी कार लेकर फरार हो गए. ये देख चिमन के होश उड़ गए. उसने तुरंत शोरूम पर सूचना दी. इसके बाद चिमनगंज मंडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.