मोटर्स ने ग्राहकों की चहेती कारों टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिए है. इनमें टाटा टिआगो iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.53 लाख रुपये तक जाती है. टाटा टिगोर iCNG की एक्सशोरूम कीमत 7.70 लाख से शुरू होकर 8.30 लाख तक जाती है. टाटा टिआगो iCNG को चार वेरिएंट्स – एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजैड प्लस में पेश किया गया है, वहीं टिगोर iCNG एक्सजैड और एक्सजैड प्लस में ही लॉन्च की है.स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इनका भार 100 किग्रा ज्यादाटा टा मोटर्स ने दोनों नई कारों को iCNG तकनीक दी है और स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इनका भार 100 किग्रा ज्यादा होगा. ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में दोनों कारें बेहतर हैं और इन्हें क्रमशः 168 मिमी और 165 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. कंपनी ने इन दोनों कारों के साथ खूब सारे फीचर्स दिए हैं जिनमें कई नए फीचर्स भी शामिल हैं. इनमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रीमियम ब्लैक और बेज इंटीरियर और दो रंगों वाली छत शामिल हैं. ये सभी नए फीचर्स टिगोर iCNG के एक्सजैड प्लस मॉडल में मिलेंगे. टिआगो iCNG के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल वाले ही हैं.