चंडीगढ़, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां 26 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. वहीं, सभी कॉलेज भी 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है.
बता दें कि अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ कमर कस ली है. इसके बावजूद भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.