नई दिल्ली. दिल्ली में कोविड-19 और ओमिक्रॉन की रफ्तार के बीच शुक्रवार (7 जनवरी) रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू है, जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा. वहीं, शनिवार को कोविड के 20,181 मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. बता दें कि सीएम कोविड पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में थे. वहीं, ठीक होकर वह आज फिर से वापस आ रहे हैं. जबकि इस दौरान दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना को लेकर कुछ पाबंदियों का ऐलान हो सकता है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई थी. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 2 मई को कोविड-19 संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी. जबकि 407 रोगियों की मौत हुई थी. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई. इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर और बाकी रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं. लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं. इस वक्त दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है. इनमें से 25,909 होम क्वारंटाइन में हैं.