PATNA : बिहार के मधेपुरा जिला में एक बुजुर्ग ने एक बार नहीं बल्कि 11 बार कोरोना का डोज लिया है। जिसके बाद से सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि पहले भी बिहार के कई जिलों में एक ही व्यक्ति के वैक्सीनेशन की खबर आ चुकी है। 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने कोरोना के 11 बार टीके लेनी के पीछे की वजह बताया। उन्होंने कहा कि बीते 10 माह में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका लिया। जिससे उनके घुटनों का दर्द काफी कम हुआ है, उन्होंने कहा इसी वजह से वो इतनी बार कोरोना का डोज ली। बता दें कि बुजुर्ग ने लंबे समय तक ग्रामीण चिकित्सक का भी काम किया है।
बुजुर्ग ने दावा किया है कि उसने कोरोना के टीके एक ही आधार व मोबाइल नंबर पर लिए है। ये घटना सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े कर रही है कि बुजुर्ग कैसे 11 बार कोरोना टीका लेने में सफल हो गया? हालांकि बुजुर्ग युवक ने कहा कि मैंने तो अपने फायदे के लिए बार-बार कोरोना का टीका लगवाया है। आगे उसने ये भी कहा कि 12वीं बार कोरोना टीका लेने वाला था लेकिन टीका खत्म हो गया था। इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये और जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, सीएस अमरेंद्र प्रताप शाही ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है तथा कहा है कि जांच में अगर सत्यता पाई गई तो दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।