AMRITSAR : बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने अटारी में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दैनिक रिट्रीट सेरेमनी में सार्वजनिक प्रवेश पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अटारी बॉर्डर पर ध्वजारोहण रिट्रीट सेरेमनी में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं, लेकिन कोरोना के खतरे को भांपते हुए ये बड़ा फैसला किया गया है। अटारी में शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महामारी के प्रसार के कारण जनता का प्रवेश सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था। बता दें कि रिट्रीट सेरेमनी में भारी संख्या में लोग सीमा पर पहुंचते हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर आयोजित किया जाता है जो कि अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है। इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं।