देश में पॉजिटिव मामलों में बड़ा उछाल, चन्नी के दफ्तर में कार्यरत दो लोग कोरोना संक्रमित

NEW DELHI : पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन के कहर के बाद कोरोना मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसी तरह भारत में भी पॉजिटिव मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए COVID मामले दर्ज किए गए। इस समयावधि में 15,389 ठीक हुए और 534 मौतें हुईं। फिलहाल देश भर में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.18% है। नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 2,14,04 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 3 करोड़ 43, 21, 803 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 4,82, 551 हो चुकी है।
वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के दफ्तर में कार्यरत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिरोजपुर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम चन्नी ने भी भाग लेना था। इससे पहले ही सीएमओ के 2 कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बता दें कि पंजाब सरकार ने कल ही नई पाबंदियों का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *