पत्रकार के करीबी रिश्तेदार पत्रकार पर फगवाड़ा सिटी थाने में दर्ज हुई शिकायत

फगवाड़ा, फगवाड़ा के रहने वाले एक नौजवान राहुल ने एसएसपी कपूरथला को एक लिखित शिकायत दी है जिसमें नौजवान राहुल ने आरोप लगाया है कि फगवाड़ा की पत्रकार नरेश पासी की ओर से उसे पिछले काफी दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। एसएसपी को दी गई शिकायत में राहुल ने कहा कि वह अपने दोस्त के साथ अपने मोटरसाइकिल पर गांव मंगल खेड़ा में अपनी एक दोस्त को मिलने गया था जिस दौरान अचानक थाना सिटी के मुलायम के साथ पत्रकार नरेश पासी वहाँ आ गया उन्हीने सोचा कि शायद पुलिस लड़की के घर वालो ने बुलाई है डर कर वह मोके से भाग गए और मोटरसाइकिल वही छोड़ गए। आगे राहुल ने शिकायत में लिखा है कि उसके बाद उसे पत्रकार नरेश पासी का फोन उसके मोबाइल नंबर 96496795960पर पत्रकार नरेश पासी के मोबाइल नंबर 90415 55761 से आया और नरेश पासी ने उनसे पैसों की डिमांड करते हुए कहा कि अगर पैसे नही दिए तो तेरे और तेरे परिवार पर एफआईआर दर्ज करवा दूंगा और मोटरसाइकिल भी नही दिया जाएगा। आगे पीड़ित राहुल ने कहा कि इतनी बात कहने के बाद उक्त तथाकथित पत्रकार नरेश पासी द्वारा उसे लगातार व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज कर पैसों की मांग की जाने लगी जिसकी ऑडियो की सीडी पीड़ित ने शिकायत के साथ एसएसपी कपूरथला को दे दी है। अंत में पीड़ित राहुल ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकार नरेश पासी पर बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। आपको बता दें कि जिस पत्रकार के खिलाफ पीड़ित राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई है वह जालंधर के एक निजी पोर्टल मैं काम करता है इतना ही नहीं इस पत्रकार का एक करीबी रिश्तेदार जालंधर में इसी वेब पोर्टल में काम करता है जो कि जालंधर में एक टोपी धारी के नाम से काफी मशहूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *