घनश्याम थोरी को केंद्र सरकार के प्रशासकीय सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने समागम के लिए दिया न्योता

जालंधर, (संजय शर्मा).सरकारी दफ़्तरों में आम लोगों की सुविधा के लिए प्रशासनिक सुधारों को सभ्यक ढंग के साथ लागू करने के लिए जाने जाते जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को 7-8 जनवरी, 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में ई -गवर्नेंस सम्बन्धित 24वीं राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस दौरान अपने विचार सांझा करने का न्योता दिया गया है।परसोनल, लोक शिकायतें और पैनशन, प्रशासनीय सुधार और लोक शिकायतें विभाग केंद्रीय संयुक्त सचिव श्री एन.बी.एस. राजपूत की तरफ से भेजे गए पत्र अनुसार जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को तकनीक के माध्यम से जनतक शिकायतों के निपटारे सम्बन्धित 8जनवरी, 2022 को होने वाले सैशन में वक्ता के तौर पर न्योता दिया गया है। घनश्याम थोरी की तरफ से प्रशासकीय सुधारों और शिकायत निवारण प्रणाली के क्षेत्र में की गई नई पहलकदमियों के बारे में अपने अनुभव सांझा किये जाएगे, जिससे नागरिक केंद्रित सेवाओं के साथ सम्बन्धित आवेदनों में ‘ज़ीरो पैंडैंसी’ को यकीनी बनाया गया है।यह कान्फ़्रैंस प्रशासकीय सुधार और लोक शिकायतें विभाग की तरफ से भारत सरकार के ईलैक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के सहयोग के साथ करवाई जा रही है।  8 जनवरी को कान्फ़्रेंस में अपनी भागीदारी की पुष्टी करते हुए घनश्याम थोरी ने कहा कि यह मंच अलग -अलग सरकारी विभागों की ई -गवर्नेंस पहलकदमियों के क्षेत्र में मिसाली अमल को मान्यता देने, पुरुस्कार देने और उत्साहित करने के लिए है। ज़िक्रयोग्य है कि कान्फ़्रैंस में पूरे भारत केंद्र और राज्य सरकार के विभाग, जनतक और प्राईवेट क्षेत्रों के लगभग 1000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *