नई दिल्ली, शी जिनपिंग की अगुआई में चीन तेजी से हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। दशकों से भारत के प्रति उसका रवैया आक्रामक रहा है। पिछले काफी वक्त से एलएसी पर तनाव है। जिनपिंग कई मौकों पर चीनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का बयान दे चुके हैं। वैश्विक व्यवस्था के हर क्षेत्र में अमेरिका की बादशाहत को चुनौती देने के कोशिश में लगा चीन आखिर एलएसी पर भारत के साथ तनाव को क्यों भड़का रहा है? कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव रह चुके और वर्तमान में सेंटर फॉर चाइना ऐनालिसिस ऐंड स्ट्रेटजी के प्रेजिडेंट जयदेव रानाडे इसके पीछे चीन की गहरी चाल बताते हैं। चीन की आक्रामकता कुछ और नहीं, उसके डर का नतीजा है जो उसे भारत से लग रहा है! हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में रानाडे ने चीन के उस डर के बारे में बताया है, जिसे दूर करने के लिए वह एलएसी पर आक्रामक है। उन्होंने लिखा है कि पिछले साल अक्टूबर में चीन के लोकप्रिय पोर्टल झिहु पर एक 72 पेज का आर्टिकल छपा था। यह पोर्टल को बीजिंग म्यूनिसिपलिटी कम्यूनिस्ट पार्टी की निगरानी में चलता है।