पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ खोला मोर्चा, महिला सहित 4 गिरफ्तार

जालंधर, रामा मंडी की पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गुरजीत सिंह उर्फ टीटा पुत्र अमरजीत सिहं निवासी शाहकोट, हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र प्रेम सिंह निवासी बग्गीवाल थाना मेहतपुर, अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इंद्र इंक्लेव रेलवे फाटक लुधियाना, रुपो पत्नी मिट्ठु राम निवासी दकोहा रामा मंडी के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी नवदीप सिहं ने बताया कि सब इंस्पैक्टर अजमेर लाल ने पुल सूर्या इंक्लेव के निकट गश्त के दौरान मोटरसाइकिल एचआर-44 के-9399 पर सवार दो युवकों को शक पड़ने पर रोका। जिन्होंने अपनी पहचान हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के तौर पर बताई। इनके कब्जे से 4-4 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इसी तरह ए.एसआई रविंदर सिंह ने काली सड़क टी प्वाइंट पर टैम्पू ट्रैवल PB-01 ए-7201 को रोकने का इशारा किया, टैम्पू ट्रैवल ड्राइवर अमित कुमार ने हाथ में पकड़ा लिफाफा फैंका, जिसे भागने के बाद गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के निकट से काबू किया। लिफाफे का बजन 5 किलो हुआ, उसमें गांजा था। इसके कब्जे से 18 हजार रुपए की ड्रग्स मनी भी बरामद की गई है।काबू किए गए आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलें दर्ज है। इसी तरह एएसआई सतनाम सिंह नाकाबंदी के दौरान काली सड़क टी प्वाइंट पर महिला कर्मचारी की मदद से पैदल आ रही एक महिला को शक पड़ने पर रोका। जिसने अपनी पहचान रुपो बताई। उसके हाथ में एक मोमी लिफाफा था। वह उसे फैंककर भागने लगी तो उसे काबू किया। लिफाफे में 1किलो गांजा बरामद हुआ। सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज करके इनकी गिरफ्तारी डाल दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *