नई दिल्ली. दुनिया भर के वैज्ञानिक, डॉक्टर और सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) से मुकाबले करने के लिए जुट गए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को कैटगरी ऑफ कन्सर्न में रखा है. यानी कोरोना की ये वेरिएंट आने वाले दिनों चिंता बढ़ा सकती है. कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन काफी तेज़ी से फैलता है. दक्षिण अफ्रीकी देशों के अलावा ये अब यूरोप और मध्य-पूर्व में भी फैल चुका है. चिंता की बात ये है कि इस वेरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन असरदार है या नहीं इसको लेकर भी फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को ओमिक्रॉन को लेकर एक बेहद अहम बैठक की. आईए एक नज़र डालते हैं कि ओमिक्रॉन को लेकर भारत ने अब तक क्या-क्या कदम उठाएं है…..