एम्सटडर्म. (रोजाना आजतक)- नीदरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से दो उड़ानों से एम्स्टर्डम पहुंचे दर्जनों लोगों के Covid-19 से संक्रमित होने की आशंका है. हालांकि अफ्रीका से आई फ्लाइट्स के सभी लोगों की जांच की जा रही है, लगभग 600 यात्री शुक्रवार को केएलएम की दो उड़ानों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसके बाद वायरस के नए वेरिएंट के चलते उनका ट्रायल कराया गया, जो कई घंटों तक चला. डच स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि यात्रियों में लगभग 85 केस पॉजिटिव हो सकते हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को शिफोल या उसके पास एक होटल में आइसोलेशन में रखा जाएगा. पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों में ओमिक्रॉन चिंता का विषय है.’ डच सरकार ने शुक्रवार तड़के दक्षिणी अफ्रीका से सभी हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था.