बरनाला, बरनाला में बेरोजगार अध्यापकों और एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जबरदस्त विरोध किया। अपनी मांगों के समर्थन में और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे पर बैठ गए। पुलिस ने इन लोगों को सड़क से हटाने की कोशिश की जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई और धक्कामुक्की हो गई। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का-फुल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को बरनाला पहुंचे। यहां बरनाला, तपा और महलकलां में मुख्यमंत्री के तीन प्रोग्राम थे। पंजाब में मांगों को लेकर अलग-अलग महकमों के मुलाजिमों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। इसके बावजूद बेरोजगार अध्यापक और एनएचएम के कर्मचारियों ने तीनों ही जगह चन्नी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
महलकलां में सीएम का प्रोग्राम अनाज मंडी में था और प्रदर्शनकारियों ने वहां से 100 मीटर की दूरी पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बरनाला में बेरोजगार अध्यापक, एनएचएम और दूसरे महकमों के कर्मचारी सुबह 11 बजे से आसपास ही बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों के हाईवे पर बैठकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ा।