केजरीवाल द्वारा तीसरी गारंटी के रूप में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान , हर महिला को प्रतिमाह देंगे एक हजार रुपए

MOGA : पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल द्वारा तीसरी गारंटी के रूप में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को प्रतिमाह 1000-1000 रुपए देंगे। केजरीवाल ने कहा, अगर हम वर्ष 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे। इससे पंजाब में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात तो हर दल करता है लेकिन कोई करता नहीं है। अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के एकांउन्ट में हजार हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को वृद्धा पेंशत मिल रही है उसके अलावा ये हजार रुपए मिलेंगे। यह केवल पंजाब और भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम होने वाला है
दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ये चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकता है। दिल्ली का हाल सब आप जानते हैं, स्कूल अच्छे हो गए हैं, बिजली अच्छी हो गई है और बहुत अन्य काम हो गए हैं। इस बार पंजाब के घर के अंदर महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है। महिला अपनी वोट तो देंगी ही, साथ में हर महिला को अपने घर के पति को मनाना है कि आपकी जो मर्जी पार्टी हो लेकिन एक बार एक मौका केजरीवाल को देकर देखो।’ इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है। मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है। पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने यहां 15 हजार मोहल्ला क्लीनिक का वादा किया, फिर उन्होंने भी यही कहा, लेकिन एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाया, जबकि इसमें सिर्फ 10 दिन लगते हैं। ऑटो रिक्शा वालों के साथ आज 4 बजे मेरी मिटिंग है, जो 10 दिन पहले तय थी, उन्हें पता चल गया और आज वे ऑटो वालों के यहां पहुंच गए। यह डर जरूरी है, उनका डरना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिजली फ्री करेंगे, दिखाने के लिए ही कर देते, ये झूठ बोल रहे हैं, इनकी कोई नियत नहीं है कोई मंशा नहीं है। आपने इतने सालों में दोनों को मौके दिए, एक मौका AAP को, झाड़ू को देकर देखो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *