जालंधर, ट्रैफिक समस्याओं से पब्लिक को निज्जात दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिहं ने शहर का दौरा किया। शहर के कौन कौन से चोराहों में ट्रैफिक समस्या के कारण लोग परेशान है। ड्रोन कैमरे का सहारा लेते हुए ट्रैफिक जाम की वीडियो बनाई। गत दिवस सिंह सभाओं ने महानगर में नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक पुलिस पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाएं थे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई न कोई समस्या सामने देखने को मिल ही जाती है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी कई प्रयास किेए जाते हैं लेकिन जाम रुकने का नाम ही नहीं लेता फिर भी हर रास्ते और चौराहों पर जाम देखने को मिल जाता है। इस समस्या का हल ढूंढने के लिए जालंधर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का कोई न कोई हल ढूंढे लेंगे। ट्रैफिक एक्सपर्ट मार्शल राजीव शरद के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने शहर का दौरा किया और ट्रैफिक जाम लगने और हादसे होने वाले कारणों के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इन समस्याओं का हल ढूंढने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया। ड्रोन द्वारा शहर के चौराहों और ट्रैफिक जाम को लेकर वीडियो बनाई गई। उन्होंने देखा कि शहर के कई ऐसे चौराहे हैं जहां आए दिन बहुत लंबा जाम लगा रहता है जिस कारण राहगीरों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।इस दौरान स्ट्रीट लाइटों की ओर भी ध्यान दिया गया जो जाम लगने और हादसा होने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सरकार को जल्द ही पत्र लिख कर इन समस्याओं की ओर ध्यान दिलवाते हुए फंड देने का आग्रह किया जाएगा ताकि इन समस्याओं से निपटा जा सके। शहर के दौरे दौरान उनके साथ ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक मनजीत कौर और ए.सी.पी रोशन लाल व ट्रैफिक एक्सपर्ट मार्शल राजीव शरद भी मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर के इस दौरे में चौक चोराहों में खड़े मुलाजिमों को भी हिदायतें जारी की गई।