DUBAI : भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम के विमानों ने दुबई एयर शो में जबरदस्त जलवा दिखाते हुए हैरतअंगेज करतबबाजी की और दुनिया की सबसे ऊंची कहे जाने वाली इमारत बुर्ज खलीफा के ऊपर उड़ान भरी। वायु सेना की सूर्यकिरण और सारंग एयरोबेटिक्स टीम तथा स्वदेशी तेजस विमानों की टीम दुबई एयर शो में हिस्सा लेने गयी हुई है।
सूर्यकिरण टीम ने एयर शो के समापन से एक दिन पहले बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के अल फरसान विमानों की टीम के साथ जबरदस्त जुगलबंदी दिखाते हुए करतबबाजी दिखायी। सूर्यकिरण टीम में नौ 132 हॉक विमान शामिल थे और इन्होंने अल फरसान विमानों के साथ दुबई के महत्वपूर्ण ठिकानों बुर्ज खलीफा , पाॅम जुमेरह और बुर्ज अल अरब के उपर उडान भरते हुए करतब दिखाये। एयर शो में दर्शकों ने सूर्यकिरण विमानों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा तेजस विमानों की ताकत तथा कौशल के जलवे देखकर भी लोग हतप्रभ रह गये। दुबई एयर शो 14 नवम्बर को शुरू हुआ था और आज इसका समापन हो गया। सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम इससे पहले श्रीलंका, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, लाओ और चीन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जलवे दिखा चुकी है। इस टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अनूप सिंह ने किया।