चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला किया है , जिसमे राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी गई है । बता दे कि केंद्र के फैसले के बाद अब राज्य ने भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कटौती की है। वहीँ अब पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा। और यह कीमत आज रात से लागू होगी। फैसले के बाद राज्य में अब डीजल पर 9.92 फीसद और पेट्रोल पर 13.77 फीसद वैट लगेगा। यह जानकारी पंजाब CM मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दी। बता दे कि ये आदेश रविवार रात 12 बजे के बाद लागू होंगे। वहीँ इसके बाद सोमवार सुबह 6:00 बजे से महानगर जालंधर में पेट्रोल की कीमत 94.99 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी , और एक लीटर डीजल करीब 83.74 रुपये में मिलेगा।