CHANDIGARH : नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांगेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापिस लेने का आज ऐलान करने के साथ राज्य में पार्टी की सरकार पर फिर से हमला बोलते हुये पूछा कि गत लगभग 45 दिनों में उसने बरगाड़ी बेअदबी और नशे को लेकर उसने क्या कदम उठाए। सिद्धू ने यहां चंडीगढ़ प्रैस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2017 में बेअदबी मामला और नशे की समस्या जैसे दो प्रमुख मुद्दों पर जनता ने कांग्रेस को अपना जनादेश दिया था लेकिन साढ़े साल साल तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन दोनों मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उन्हें जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी मामले को लेकर सात एफआईआर, तीन एसआईटी और दो आयोग गठित किये गये लेकिन आज तक इनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई। वहीं राज्य के ड्रग रैकेट में कौन बड़े लोग संलिप्त है यह भी सामने नहीं आ पाया है। इस सम्बंध में गठित एसटीएफ की रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं हुई है। उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि अगर उसमें इन रिपोर्टों को सार्वजनिक करने की हिम्मत नहीं है तो वह इन्हें पार्टी को सौंप दें और वह प्रदेश अध्यक्ष के नाते इन्हें साार्वजनिक करेंगे। इतनी हिम्मत उनमें है।