गुना में टक्कर के बाद बस में लगी आग से 3 लोग जिंदा जले
कुरुक्षेत्र (उत्तम हिन्दू न्यूज) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे के गांव नलवी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पांचों युवक इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे। जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। हाईवे पर कार पेड़ से टकराई है। पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चालक कार से संतुलन खो बैठा था और गाड़ी तेज रफ्तार होने के चलते सड़क से नीचे रजवाहे में पेड़ से टकरा गई और जिससे कार बुरी तरह से तहस-नहस हो गई और पांचों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं गुना में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया। भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई और भाई-बहन समेत तीन लोग जिंदा जल गए। हादसे में 4 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इंदौर से मथुरा दर्शन के लिए मिनी बस में 28 लोग सवार थे। इसी दौरान चाचौड़ा के बरखेड़ा के पास खड़े कंटेनर से मिनी बस जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई । इसमें तीन लोग जिंदा जल गए। मरने वाले में 13 साल की एक लड़की भी शामिल है। हैरानी की बात है कि तीन नवंबर को जिस जगह एक दुर्घटना हुई थी उसी जगह फिर से यह हादसा हुआ है। बुधवार को हए हादसे में एक आरक्षक समेत तीन लोगों की मौत हुई थी।