WHO की चेतावनी : यूरोप में फरवरी तक कोरोना से और 50 लाख लोगों की जा सकती है जान

कोपेनहेगन: यूरोप में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले गंभीर चिंता का विषय हैं और अगले वर्ष की शुरुआत में क्षेत्र में करीब 50 लाख और लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो सकती है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने गुरुवार को यह चेतावनी दी.
यूरोप में WHO के निदेश हैन्स क्लूज (Hans Kluge) ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, ‘क्षेत्र के 53 देशों में संक्रमण की वर्तमान दर गंभीर चिंता का विषय हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा कि ‘एक विश्‍वसनीय अनुमान के अनुसार अगर वर्तमान स्‍थि‍ति जारी रही तो अगले वर्ष फरवरी तक करीब और 50 लाख लोगों की कोरोना से मौत होगी.’
उन्होंने कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने वाले उपायों और कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की कम दर बताती है कि मामले क्यों बढ़ रहे हैं. डॉ क्लेज ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 53 देशों के क्षेत्र में कोविड के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रहती है तो क्षेत्र में फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है.
डब्ल्यूएचओ का यूरोपीय क्षेत्र 53 देशों और क्षेत्रों में फैला है और इसमें मध्य एशिया के कई देश शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *