CHANDIGARH : एपीएस देओल ने आज एक बड़ा बयान दिया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उनका कहना है कि उनके विरोधियों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की है। वहीं सोमवार को एक खबर सामने आ रही थी जिसमें कहा गया था कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के हमलों के बाद देओल ने सोमवार को मुख्यमंत्री चन्नी को अपना त्याग पत्र सौंपा दिया था। वहीं इन खबरों के बीच आज खुद देओल ने बयान दिया है कि उन्होंने एडवोकेट जनरल से इस्तीफा नहीं दिया है।
दरअसल एपीएस देओल बेअदबी और पुलिस फायरिंग मामले में दो आरोपी पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। ऐसे में सिद्धू की मांग थी कि उन्हें इस पद से हटाया जाए। सिद्धू की ओर से लगातार पंजाब के डीजीपी और एडवोकेट जनरल को बदलने की मांग की जा रही है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील एपीएस देओल को सितंबर में एडवोकेट जनरल पद पर नियुक्त किया गया था। उनसे पहले इस पद पर अतुल नंदा नियुक्त थे, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। देओल 2015 में धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले के बाद हुई पुलिस गोलीबारी के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।