CHANDIGARH : पंजाब के पूर्व मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ लॉन्च कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी का ऐलान किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।
इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की घोषणा की। हालांकि अभी चुनाव आयोग से अनुमोदन मिलना बाकी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है। पंजाब लोक हित कांग्रेस नई पार्टी का नाम होगा। हालांकि अभी पंजीकरण अभी बाकी है। पार्टी का चुनाव चिह्न बाद में मिलेगा। गौरतलब है कि सीएम की कुर्सी खोने के बाद कैप्टन ने पार्टी के खिलाफ ‘बगावत’ शुरु कर दी थी। सीएम की कुर्सी से दूर किए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब पार्टी से पूरी तरह नाता तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने पहले की अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया था और कहा था कि पार्टी बनाने से पहले वह कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे देंगे। वह आने वाले दिनों में अपनी अलग पार्टी का ऐलान करेंगे।