SHIMLA : हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चें भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। सोमवार को एक ही दिन में 51 बच्चें कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 24 बच्चे कांगड़ा जिला के हैं, जबकि 16 बच्चे हमीरपुर जिला के शामिल हैं। 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक 400 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें से अधिकांश रिकवर हो चुके हैं। कांगड़ा जिला सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वह एसओपी का सख्ती से पालन करें। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों से कोरोना का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जहां पर भी बच्चें कोरोना पॉजिटिव आएंगे वहां पर कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई जा रही है ताकि संपर्क में आए अन्य बच्चों को क्वारेंटाइन किया जा सके। यदि किसी छात्र में सर्दी जुकाम के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत अभिभावक, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम को सूचित करें। ऐसी स्थिति में कोविड जांच करवाई जाए। इस बीच आठ अक्टूबर तक प्रदेश में स्कूल बंद नहीं होंगे।