HEDRABAD : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हैदराबाद जोन ने भारी मात्रा में ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही सुडोफेड्रिन ड्रग्स को सीज किया है। इस 3 किलो सफेद ड्रग्स को लहंगों में छिपाकर लाया जा रहा था। इसे बड़ी बारीकी से लहंगे की फॉल में छिपाया गया था। इस परिधान की फॉल लाइन के तह को खोलने के बाद प्रतिबंधित ड्रग्स का पता चला। पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था। एनसीबी की टीएसयू बेंगलुरु ने चेन्नई में कंसाइनर की पहचान की।
एनसीबी चेन्नई की टीम ने 2 दिनों तक लंबे समय तक कन्साइनमेंट भेजने वाले के असली पते की पहचान की और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ड्रग्स भेजने वालों ने फर्जी पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। जब लहंगों की तलाशी ली जा रही थी जब एनसीबी अधिकारी हैरान रह गए कि आखिरकार ये ड्रग्स लहंगे की फाल में छिपाई कैसी गई थी।