NEW DELHI : पंजाब की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच गुरुवार को एक ऐसा कारण सामने आया जब भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर यह कहना पड़ा कि वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री नहीं है। दरअसल, अमरिंदर सिंह के ट्विटर अकाउंट का नाम है ‘Amrinder Singh’ है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री के अकाउंट का नाम ‘Capt।Amrinder Singh’ हैं। दोनों के ही अकाउंट ट्विटर द्वारा वैरिफाई किए हुए हैं। इसी कारण लोग गलती से फुटबॉलर अमरिंदर सिंह को अपने ट्वीट में टैग कर रहे हैं। फुटबॉल खिलाड़ी अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय मीडिया और पत्रकार, मैं अमरिंदर सिंह भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं। मैं पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हूं। आप सभी से निवेदन करता हूं कि मुझे टैग करना बंद करें।’ उनके इस ट्वीट पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जवाब दिया और साथ ही आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं आपसे सहानुभूति रखता हूं मेरे युवा दोस्त, आपको आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं’।