लैंड फॉल को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच से रविवार को ‘गुलाब’ चक्रवात के गुजरने की आशंका है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी गई है. तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. दोनों राज्यों में NDRF की टीमें तैनात कर दी गई है IMD की तरफ से जारी ताज़ा अपडेट में कहा गया है कि ये तूफान फिलहाल पिछले 6 घंटे के दौरान 10 किलीमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये तूफान बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमटीर दूर था, जबकि आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम से इसकी दूरी पूरव में 300 किलोमीटर थी. लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.