NEW DELHI : एयर मार्शल संदीप सिंह को भारतीय वायुसेना के अगले डिप्टी चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है। वह एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे जो वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे। केंद्र सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है जिस वजह से भारतीय वायुसेना डिप्टी चीफ का पद रिक्त हो रहा है। इस वक्त के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया हैं जो 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। वीआर चौधरी वायुसेना प्रमुख के तौर पर एक अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। वहीं डिप्टी चीफ बनने वाले संदीप सिंह इस वक्त दक्षिण पश्चिमी वायु सेना कमांड के एयर ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया के रिटायारमेंट के बाद 1 मई 2021 को ये जिम्मेदारी संभाली थी। संदीप सिंह के साथ ही एयर मार्शल बालभद्र राधाकृष्ण को ‘इंटीग्रेटिड डिफेंस स्टाफ टू द चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ का नया प्रमुख बनाया गया है। संदीप सिंह को 22 दिसंबर, 1983 को भारतीय वायु सेना में एक फाइटर पायलट के रूप में नियुक्ति मिली थी।