SHIVPURI : कपिल शर्मा एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा के मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई। ये पूरा मामला एक एपिसोड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसमें कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि कलाकारों ने शो के दौरान अदालत का अपमान किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कपिल शर्मा का ये शो बेहद ही बकवास और बेहूदा है। इस शो में महिलाओं पर भी भद्दे कमेंट किए जाते हैं। MP में शो के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है। सीजेएम कोर्ट में शिवपुरी के एक वकील ने केस दर्ज करवाया है। । मामले पर 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने ये कहा है कि द कपिल शर्मा शो एकदम बेढंगा है। महिलाओं पर वो लोग अशिष्ट कॉमेंट्स करते हुए दिखाई देते हैं। एक एपिसोड के दौरान कोर्ट का सेटअप स्टेज पर लगा था। इस दौरान मौजूद कलाकारों को सबके सामने शराब पीते हुए देखा गया था। इस तरह की अभद्रता को बंद कर देना चाहिए। जिस एपिसोड को लेकर वकील ने एफआईआर दर्ज करवाई है वो साल 2020 में प्रसारित किया गया था। साथ ही 24 अप्रैल 2021 को इसका रिपीट टेलीकास्ट भी किया गया था। वकील ने बताया कि इस एपिसोड के दौरान कोर्टरूम के सेट पर एक कलाकार नशे में थे।