भारतीय सेना को मिलेंगे नई क्षमताओं से लैस 118 मुख्य युद्धक टैंक

NEW DELHI : रक्षा मंत्रालय थल सेना के लिए सरकारी क्षेत्र के उपक्रम हैवी वेहिकल्स फैक्ट्री (एचवीएफ) से नई क्षमताओं से लैस 118 मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एमके-1ए खरीदेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सौदा 7,523 करोड़ रुपये का है। ये टैंक रक्षा मंत्रालय के प्रतिष्ठान-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किए हैं। इनमें इसके पिछले संस्करण एमके-1 की तुलना में 72 नई विशेषताएं हैं और यह पहले से अधिक स्वदेशी है। मंत्रालय ने कहा कि इस आर्डर से देश की 200 कंपनियों को एचवीएफ के साथ काम करने के अवसर मिलेंगे और नौकरियों के 8000 नए अवसर पैदा होंगे। मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की दिशा में बड़ा कदम है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 23 सितंबर को भारतीय सेना के लिए 118 मेन बैटल टैंक (MBT) अर्जुन एमके-1ए की आपूर्ति के लिए चेन्नई के हेवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) को आदेश दिया है। 7,523 करोड़ रुपये का यह आर्डर रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और बढ़ावा देगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *