जालंधर, (संजय शर्मा)- मांग पत्र सौंपते हुए जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि पंजाब के हजारों नौजवान हर रोज बेरोजगारी की मार झेलते हुए नौकरी की मांग करते हुए धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। “सूबे के हर कोने में हर काम से संबंधित बेरोजगार सड़कों पर उतरे हुए हैं। लंबे समय से सरकार के विभागों में खाली पड़ी पोस्ट को भरने की मांग को ले के हजारों नौजवान अनेकों बार मंत्रियों को मिल चुके हैं परंतु इस संबंधित अभी तक कोई भी हल नहीं निकला है।” राजविंदर कौर महिला विंग प्रधान पंजाब ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा पटवारियों की खाली पड़ी पोस्ट को भरने के मामले में एक बार फिर पंजाब के बेरोजगार युवाओं के साथ धक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस समय पंजाब के करीब 8000 गांवों में पटवारी की पोस्ट खाली पड़ी हैं जिस कारण गांव के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से इस मामले में सिर्फ 1090 पोस्ट भरने संबंधी इश्तहार जारी किया था। जिस लिए समूचे पंजाब से करीब 2 लाख 33 हज़ार लोगों ने अप्लाई किया था। सरकार की तरफ से बेरोजगारों के हकों पर डाका मारते हुए और नौजवानों को रोजगार देने के वादे से मुकरते हुए 1766 रिटायर्ड पटवारियों को द्वारा नौकरी पर रखने का फैसला किया है। लोक सभा जिला प्रधान रमणीक रंधावा का कहना था की सरकार का ये फैसला लाखों बेरोजगार नौजवानों केलिए एक बड़ा धक्का है। आप नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की पटवारियों की रेगुलर पोस्ट में बढ़ोतरी की जाए और सेवामुक्त पटवारियों की दुबारा भर्ती उपर रोक लगा कर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। अमरिंदर सिंह के चनावों के समय पंजाब के नौजवानों को घर घर रोजगार देने के किए वादों को याद करवाते हुए कहा कि इस वादे को पूरा करने के लिए छोटा कदम होगा।इस मौके पर देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार, सीनियर नेता जगतार सिंह संघेड़ा, सीनियर नेता डॉक्टर शिव दयाल माली, सीनियर नेता डॉक्टर संजीव शर्मा, डी सी पी बलकार सिंह, डॉक्टर राजेश बब्बर,रत्न सिंह ककड़कलां, अजय भगत, आई एस बग्गा, गौरव पूरी जी, नीरज मित्तल, राजीव आनंद ब्लॉक प्रधान मौजूद थे।