KAPURTHALA : पंजाब पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 20 किलो हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने हेरोइन की इस खेप को ट्रक के कैबिन में दो संदूकों में छिपा कर रखा था।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के लिंक जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर प्रीत PHAGWARAसे मिले हैं। गैंगस्टर के भाई ने ही हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए एक तस्कर को भेजा था। दोनों ड्रग सप्लायर-डीलरों की पहचान होशियारपुर के गांव सारंगवाल के बलविंदर सिंह और जालंधर के बस्ती दानिशमंदा मोहल्ले के पीटर मसीह के रूप में हुई है।
DGP दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीमों ने मंगलवार को कपूरथला में हाई-टेक नाका ढिलवां पर एक ट्रक और एक हुंडई कार की तलाशी लेने पर वहां से बीस किलो हेरोइन की खेप बरामद की। पुलिस पार्टी ने वाहनों को चेक प्वाइंट पर रोकने का संकेत दिया लेकिन उन्होंने वाहन छोड़ भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। बताया जाता है कि पीटर इससे पहले भी दो आपराधिक मामलों में नामजद है। प्रारंभिक पूछताछ में नशा तस्करों ने खुलासा किया है कि हेरोइन की खेप श्रीनगर के पुरमारा मंडी से ट्रक नंबर एचआर55के2510 में बलविंदर सिंह द्वारा तस्करी कर लाया गया था और यह खेप पीटर मसीह को मिली थी।