बोले-अगर पंजाब के लिए काम ही नहीं करने तो डम्मी मुख्यमंत्री का कोई फायदा ही नहीं
AMRITSAR : अमृतसर शहर की व्यापार एवं औद्योगिक एसोसिएशन के साथ पंजाब के गंभीर मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श करने पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं शपथ नहीं खा सकता, मैं वादे कर सकता हूं।
उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के लिए काम ही नहीं करने तो डम्मी मुख्यमंत्री का कोई फायदा ही नहीं है। उऩ्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि पंजाब के मुद्दों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि हाईकमान मुझे फैसले लेने की पावर दे। सिद्धू ने कहा कि मेरा पंजाब माडल प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधान होने के नाते मैं घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार बनने पर 3 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी। उधर, विवादों में घिरने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालवदिंर माली ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
अपने विवादित बयान के कारण माली विपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे। यहां तक कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू से माली को तुरंत हटाने को कहा था। रावत ने वीरवार को कहा था कि सिद्धू अपने सलाहकार मालविंदर माली को तुरंत हटाएं वर्ना हम हटा देंगे।