KABUL : तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया है। ताजा घटनाक्रम में तालिबान ने 140 सिख श्रद्धालुओं को भारत जाने से रोक दिया है। ये सभी सिख श्रद्धालु भारत आने के लिए काबुल हवाई अड्डे में दाखिल हो रहे थे। ये सभी श्रद्धालु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोहों के लिए भारत आ रहे हैं।
अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है क तालिबानियों ने जिन सिख श्रद्धालुओं को रोका उन्हें कहीं ले जाया गया है या हवाई अड्डे के पास रखा गया है। इन्हें रोकने की वजह सामने नहीं आई है। उधऱ, अफगानिस्तान में गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे टोलो न्यूज के एक पत्रकार की गुरुवार को यहां तालिबान ने पिटाई कर दी। पत्रकार जियार खान याद ने कहा , “ रिपोर्टिंग के दौरान काबुल के न्यू सिटी में तालिबान ने पिटाई की। कैमरे, तकनीकी उपकरण और मेरे निजी मोबाइल फोन को भी लूट लिया गया। मुझे अभी भी नहीं पता कि उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया और अचानक मुझ पर हमला कर दिया।” उन्होंने कहा कि इस मामले को तालिबान नेताओं के समक्ष उठाया गया है , हालांकि अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर खतरा है। इस बीच कई पत्रकारों ने तालिबान के इस कृत्य की निंदा की है।