ISIS ने ली जिम्मेदारी
KABUL : अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो बड़े धमाकों में कम से कम 13 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, कई घायल हो गए हैं। AIRPORT के पास बने Barun Hotel के नजदीक पहला धमाका हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। दूसरा धमाका भी AIRPORT के नजदीक ही हुआ है। पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से धमाका हुआ। Kabul Airport और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है। आईएसआइएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले पर पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि Kabul Airport के बाहर धमाका हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। काबुल एयरपोर्ट पर धमाका के बाद अफगानिस्तान में फ्रांसीसी दूत ने संभावित दूसरे हमले की चेतावनी दी और नागरिकों से कहा कि वह उस क्षेत्र को खाली कर दें।
बता दें कि अफगानिस्तान में अमेरिकियों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़ी खतरों के कारण काबुल हवाईअड्डे से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही थी। कई अमेरिकी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान मे ISIS फिदायीन आतंकी हमला करा सकता है। वहीं ब्रिटिश सरकार ने भी बृहस्पतिवार को चेतावनी दी थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है।