काबुल से आए 78 लोगों में से 16 कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए थे हरदीप पुरी

NEW DELHI : मंगलवार को काबुल से 78 लोग भारत आए लेकिन इनमें से 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें वे तीन ग्रंथी भी शामिल हैं जो काबुल से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब लेकर आए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सिखों की अगवानी करने दिल्ली हवाईअड्डे पर थे, वे भी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए। पुरी एयरपोर्ट से पवित्र ग्रंथ को अपने सिर पर रखकर बाहर निकले। ये सभी बिना लक्षण वाले मरीज थे। कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकारें उपाय कर रही हैं। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही महामारी को नए सिरे से फैला सकती है। ऐसे में जरूरी है कि काबुल से भारत पहुंच रहे लोगों की कोरोना जांच गंभीरता से की जाए क्योंकि थोड़ी सी चूक या लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। भारत सरकार काबुल से भारतीय लोगों और अन्य देशों को नागरिकों को निकाल रही है। अभी तक काबुल से 800 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है। इसमें दूसरे देश के नागरिक भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *