जालंधर, चिंतपूर्णी के सावन के मेले चल रहे हैं। इस मेले के दौरान हिमाचल सरकार द्वारा लंगर लगाने पर रोक लगाई हुई है। जिसको देखते हुए पंजाब के बहुत से श्रद्धालुओं द्वारा पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में लंगर का आयोजन चिंतपुरनी जाने वाली संगत के लिए किया गया है। इसी के चलते चौहाल होशियारपुर में पूर्थी परिवार द्वारा 8 दिन चलने वाले लंगर का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेष रुप से कमलजीत सिंह भाटिया ने पहुंचकर लंगर की सेवा की। इस लंगर में सेवा करने वाले अन्य सदस्य अशोक चड्डा, दीपक पुर्थी, सलील घई, रमणीक रोहेवाल, अमृतपाल सिंह भाटिया, रजिंदर सिंह, विष्णु एवं अन्य उपस्थित थे।