नई दिल्ली, तालिबान के चलते अफगानिस्तान में स्थिति लगातार विकट होती जा रही है. इसी बीच भारत (India) ने दो महीनों के भीतर चौथी बार अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने भारतीयों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है. इससे पहले भी दूतावास ने भारतीयों को तत्काल अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा था. अफगानिस्तान में अभी भी 1500 भारतीय मौजूद हैं. भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने भी अपने नागरिकों के लिए ए़डवाइजरी जारी कर दी है. नागरिकों के अलावा दूतावास ने भारतीय मीडिया संस्थानों के सदस्यों को भी रिपोर्टिंग के दौरान अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. हाल ही में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करने वाले फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. दूतावास की तरफ से तीसरी सुरक्षा सलाह में कहा गया था कि अफगानिस्तान पहुंचे, यहां रह रहे और काम कर रहे सभी भारतीयों को देश के अलग-अलग हिस्सों में फ्लाइट की उपलब्धता की जानकारी रखने की सलाह दी जा रही है.