पंजाब में बिजली संकट: सरकारी एवं सार्वजनिक दफ्तरों को तीन दिन के लिए एसी बंद रखने को कहा गया

पंजाब में बिजली संकट लगातार गहरा रहा है। राज्यभर में लंबे-लंबे कट लग रहे हैं। कई जगह तो 24-24 घंटे से बिजली ही नहीं है। भीषण गर्मी में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में लगातार गहरा रहे बिजली संकट की गाज अब उद्योगों पर गिरी है। इसके अलावा सरकारी एवं सार्वजनिक दफ्तरों को भी तीन दिन के लिए एसी बंद रखने को कहा गया है। इस बीच, बिजली संकट से निपटने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बैठक बुलाई है। यह जानकारी मोहाली में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने दी। पंजाब में लार्ज इंडस्ट्री, आर्क फर्नेस इंडस्ट्री, इंडक्शन फर्नेस इंडस्ट्री एवं रोलिंग मिल-कैटेगरी दो एवं तीन फीड के लिए दो दिन का साप्ताहिक आफ डे लागू कर दिया गया है। वीकली आफ डे के दौरान फिक्स्ड चार्जेज वसूल नहीं किए जाएंगे। पावरकाम के सेंट्रल जोन में एक जुलाई वीरवार को दोपहर बाद चार बजे से लेकर तीन जुलाई दोपहर बाद चार बजे तक वीकली आफ डे रहेगा।
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। दूसरा राज्य में धान की रोपाई का काम चल रहा है, ऐसे में बिजली की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। सूबे में बिजली की मांग 14500 मेगावाट के भी पार पहुंच गई है। इसके अलावा बठिंडा स्थित तलवंडी साबो प्लांट का एक यूनिट बंद होने से बिजली संकट बढ़ गया है। ऐसे में पावरकाम ने लोगों से बिजली की बचत करने को कहा है।

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। दूसरा राज्य में धान की रोपाई का काम चल रहा है, ऐसे में बिजली की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। सूबे में बिजली की मांग 14500 मेगावाट के भी पार पहुंच गई है। इसके अलावा बठिंडा स्थित तलवंडी साबो प्लांट का एक यूनिट बंद होने से बिजली संकट बढ़ गया है। ऐसे में पावरकाम ने लोगों से बिजली की बचत करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *