नई दिल्ली, सरकार से जारी तनातनी के बीच ट्विटर एक फिर बाद विवादों से घिर गया है. ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर दर्ज हुआ है. ट्विटर के खिलाफ पोस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ये मामला दर्ज किया है. आरोप है कि ट्विटर पर बच्चों की अश्लील सामग्री लगातार डाली जा रही थी. एनसीपीसीआर ने शिकायत भी की थी. इस मामले में एनसीपीसीआर ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के आदेश दिए थे. एनसीपीसीआर ने दो पत्र लिखे थे. एक पत्र एक साइबर सेल और दूसरा सीपी दिल्ली पुलिस को लिखा गया था.