क्या साल की अंतिम लिस्टिंग से आएगी चेहरे पर मुस्कान? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Innova Captab IPO : फार्मास्युटिकल फर्म इनोवा कैपटैब के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 29 दिसंबर को होने वाली है। यह मौजूदा कैलेंडर ईयर की अंतिम मेनबोर्ड लिस्टिंग होगी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 25 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। कंपनी को मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर, हेल्दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, लीडिंग फार्मा कंपनियों के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप और मजबूत ब्रांड इमेज से सपोर्ट मिलने का अनुमान है। एक्सपर्ट्स की राय स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मस्देकर ने कहा, “हमें उम्मीद है कि स्टॉक 448 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से करीब 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा।” उनका मानना है कि मजबूत ब्रांड इमेज, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ चल रहे लगातार जुड़ाव ने कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स ऑफरिंग और जियोग्रॉफिक रीच का विस्तार करने में मदद की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *