इंदौर/सागर/जबलपुर, मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ब्लैक फंगस बीमारी के बीच चौंकाने वाली खबर आई है. इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को जब एंफोटेरिसिन-बी (amphotericin b) इंजेक्शन लगाए गए तो उन्हें जबरदस्त ठंड, तेज बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. प्रदेश के इंदौर, सागर और जबलपुर में इंजेक्शन के ये साइड इफेक्ट देखने को मिले. साइड इफेक्ट देखते हुए सागर के मेडिकल कॉलेज ने इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. जानकारी के मुताबिक, ब्लैक फंगस के मरीज इंजेक्शन के बाद कांपने लगे. उन्हें इतनी जोरदार ठंड लग रही थी कि 6 कंबल भी काम नहीं आ रहे थे. इंदौर में जहां महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल के वार्ड 21 सहित कई अस्पतालों में यह देखने को मिला, तो यही हालत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भी देखने को मिली.