नई दिल्ली, हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि इस हफ्ते लगातार 4 दिनों से सोने की कीमतों कमी देखी जा रही है. अगर देखा जाए तो सोना रिकॉर्ड हाई से अभी भी 8,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. पिछले साल अगस्त में सोने भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक गया था. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, आज सोने के भाव में 10 रुपये प्रति ग्राम की कमी आई है. इसके साथ ही 22 कैरेट के रेट 47,950 वहीं 24 कैरेट का भाव 48,950 पर आ गए.