नई दिल्ली, सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.10% गिरकर 48,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.21% की गिरावट के साथ 70,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. इस गिरावट के बाद 2 दिन में ही सोना 1,000 रुपये सस्ता हो गया. पिछले सत्र में, भारत में सोने की दरों में 2% यानी 950 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, जबकि चांदी 2.5% यानी 1,800 प्रति किलोग्राम गिर गई थी. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट के बाद सोने की दरें 2 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं. पिछले सत्र में 2% की गिरावट के बाद हाजिर सोना 0.4% गिरकर 1,862.68 डॉलर प्रति औंस हो गया.